Address: 2nd Floor, Flora Fountain, Deval Chambers 30/32, 2, Nanabhai Ln, Kala Ghoda, Fort, Mumbai, Maharashtra 400001 |
- VS Gaitonde
- Ram Kumar
- Akbar Padamsee
- Amrita Sher-Gil
- Vanita Gupta
- Smita Kinkale
- Ratnadeep Adivrekar
- Tathi Premchand
- Nilesh Kinkale
- Prabhakar Kolte
- Chintan Upadhyay
- Prabhakar Barwe
- Shankar Palsikar
- Yashwant Deshmukh
- Prabhakar Kolte
- Sanchita Sharma
- Prakash Waghmare
- Ranjit Hoskote
- Premjish Achari
- Pankaja JK
- Contact
Tuesday, 21 November 2023
Apply -2024-2025-2026
Monday, 25 September 2023
61.8 करोड़ की पेंटिंग, मौत के 82 साल बाद बिकी इस मशहूर चित्रकार की कलाकृति, जानिए खरीदने वाले ने क्या देखा
नई दिल्ली. दुनिया में कई नायाब और बेशकीमती चीजें हैं इनमें हीरे से लेकर पेंटिंग तक शामिल हैं. लेकिन, क्या आप अंदाजा लगा सकते हैं कि किसी पेंटिंग की क्या हो सकती है. यह सवाल इसलिए क्योंकि भारत की मशहूर चित्रकार अमृता शेरगिल की एक पेंटिंग लाखों नहीं करोड़ों में बिकी है.
अमृता शेरगिल की “द स्टोरी टेलर” पेंटिंग ग्लोबल ऑक्शन में 61.8 करोड़ रुपये में बिकी है. इसके साथ ही यह किसी भारतीय पेंटर की बिकने वाली सबसे महंगी कलाकृति बन गई है. शेरगिल की 1937 की कलाकृति “द स्टोरी टेलर” यहां शनिवार को सैफ्रन आर्ट के ‘इवनिंग सेल: मॉडर्न आर्ट’ में हुई नीलामी में बेची गई.
क्यों खास है यह पेंटिंग?
भारतीय चित्रकार अमृता शेरगिल को 20वीं सदी की शुरुआत के सबसे महान चित्रकारों में से एक माना जाता है. अमृता शेरगिल से पहले किसी भारतीय चित्रकार की नीलामी में बिकी सबसे महंगी पेंटिंग एसएच रज़ा की ’गेस्टेशन’ थी, जिसकी कीमत ₹51.75 करोड़ रुपये थी. अमृता की ‘द स्टोरी टेलर’ को ऑयल-ऑन-कैनवास मास्टरपीस माना जाता है. इसमें कैनवस पर ऑयल पेंट्स का इस्तेमाल हुआ है. पेंटिंग में एक गांव का परिदृश्य है. जिसमें कुछ महिलाएं बैठी हैं.
अमृता शेरगिल |
इस नीलामी में एम. एफ. हुसैन, वी.सी. गायतोंडे, जैमिनी रॉय और एफएस सूजा समेत विभिन्न कलाकारों की 70 से अधिक पेंटिंग्स पेश की गईं. पिछले महीने रजा की 1989 की कलाकृति “गेस्टेशन” मुंबई में स्थित नीलामी घर पुंडोले ने 51.75 करोड़ रुपये में बेची थी, जो नीलामी में बेची गई अब तक की सबसे महंगी भारतीय कलाकृति बनी थी.
कौन थीं अमृता शेरगिल
सैफ्रन आर्ट के सीईओ और सह-संस्थापक दिनेश वजीरानी ने कहा, “हमें इस सितंबर में नई दिल्ली में हमारी ईवनिंग सेल के कई कलाकारों के रिकॉर्ड स्थापित करने की खुशी है. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि अमृता शेरगिल की ‘द स्टोरी टेलर’ को मिली रिकॉर्ड कीमत भारतीय कला बाजार में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है.”
बता दें कि अमृता शेरगिल को इस दुनिया को छोड़े 80 साल से ज्यादा हो गए हैं. लंबी बीमारी के बाद 1941 में लाहौर में उनका निधन हो गया था. हैरानी की बात है कि जिस वक्त उन्होंने इस दुनिया को छोड़ा उनकी उम्र महज 28 साल थी.
भारतीय चित्रकार अमृता शेरगिल को 20वीं सदी की शुरुआत के सबसे महान चित्रकारों में से एक माना जाता है. उनकी “द स्टोरी टेलर” पेंटिंग ग्लोबल ऑक्शन में 61.8 करोड़ रुपये में बिकी है.
Source: https://hindi.news18.com/news/